श्रुती शैव्या को 988 वां रैंक मिला

रांची. आइआइटीयन गुरुकुल और मैकेनिज्म क्लासेज के 112 बच्चे जेइइ एडवांस के लिए सफल हुए हैं. जेइइ मेन-2017 में संस्थान की श्रुती शैव्या ने 275 अंक लाकर सफलता हासिल की है. श्रुती को 988 वां रैंक प्राप्त हुआ है. संस्थान के निदेशक एमपी मेहता ने बताया कि अन्य वर्गों में अनिस कुमार, शांभवी, जाह्नवी, सिद्धार्थ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 6:24 AM

रांची. आइआइटीयन गुरुकुल और मैकेनिज्म क्लासेज के 112 बच्चे जेइइ एडवांस के लिए सफल हुए हैं. जेइइ मेन-2017 में संस्थान की श्रुती शैव्या ने 275 अंक लाकर सफलता हासिल की है. श्रुती को 988 वां रैंक प्राप्त हुआ है. संस्थान के निदेशक एमपी मेहता ने बताया कि अन्य वर्गों में अनिस कुमार, शांभवी, जाह्नवी, सिद्धार्थ, जागृति सिंह, नीतीश कुमार, रंजन कुमार, विशाल चौहान, धीरज, मनीष कुमार, सारंग जायसवाल भी सफल विद्यार्थियों में शामिल हैं. निदेशक श्री मेहता ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version