विधायक संजीव सदन पहुंचे
रांची : भाजपा विधायक संजीव सिंह बिरसा मुंडा कारा से गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे़ श्री सिंह अदालत की अनुमति के बाद सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे़ भाजपा विधायक श्री सिंह नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद हैं. इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव […]
रांची : भाजपा विधायक संजीव सिंह बिरसा मुंडा कारा से गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे़ श्री सिंह अदालत की अनुमति के बाद सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे़ भाजपा विधायक श्री सिंह नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद हैं. इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली़ श्री यादव के सत्र में भाग लेने की याचिका गोड्डा जिला न्यायालय में दायर की गयी थी.
विधायक श्री यादव के आप्त सचिव अनिल कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वह गुरुवार की सुबह रिम्स में उनसे मिलने पहुंचे थे़ विधायक ने उनसे बातचीत के क्रम में बताया कि उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बुरा दिन 27 अप्रैल रहा, रांची में रहते विधानसभा नहीं गया.