रांची : चिरौंदी में 24 एकड़ में बनेगा अशोक हिल किंगडम पार्क
रांची : राज्य सरकार चिरौंदी में 24 एकड़ जमीन में थीम पार्क का निर्माण करायेगा, जो ‘अशोक हिल किंगडम’ के नाम से जाना जायेगा. यहां एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा, जिसमें तीन थ्री-डी स्क्रीन होंगे. थीम पार्क से टैगाेर हिल तक रोप वे बनाने की योजना है. इसके अलावा पार्क में पाथ-वे व रॉक […]
रांची : राज्य सरकार चिरौंदी में 24 एकड़ जमीन में थीम पार्क का निर्माण करायेगा, जो ‘अशोक हिल किंगडम’ के नाम से जाना जायेगा. यहां एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा, जिसमें तीन थ्री-डी स्क्रीन होंगे. थीम पार्क से टैगाेर हिल तक रोप वे बनाने की योजना है. इसके अलावा पार्क में पाथ-वे व रॉक गार्डेन का भी निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को निगम सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर की बैठक में जुडकाे द्वारा चयनित कंसल्टेंट ने कही.
बताया गया कि प्रस्तावित थीम पार्क में मल्टी लेवल कार पार्किंग होगी, जिसमें अटूट भारत ट्रेन होगी. इसमें केवल रेस्टूरेंट रहेगा. इसके अलावा ट्रक पर ढाबा, ब्लैक पर्ल लाउंज, जो शिप रेस्टूरेंट होगा. कंसल्टेंट ने इस दौरान नागाबाबा खटाल में बनने वाले कॉमर्शियल मार्केट का भी प्रेजेंटेशन दिया. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर अायुक्त प्रशांत कुमार, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान सहित जुडको के अधिकारी उपस्थित थे.
56.81 एकड़ में होगा आइएसबीटी का निर्माण
बैठक में कंसल्टेंट ने सुकुरहुटू में रिंग रोड के समीप 56.81 एकड़ जमीन पर बन रहे आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) निर्माण पर प्रेजेंटेशन दिया. कंसल्टेंट ने बताया कि आइएसबीटी में कुल 53 बस वेज की व्यवस्था होगी. जबकि 257 बसों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.
इस पड़ाव से प्रतिदिन 1957 बसों का परिचालन होगा. दो मंजिले इस बस टर्मिनल भवन का कुल बिल्टअप एरिया 24,000 वर्गमीटर होगा. इसके अलावा यहां बसों की मरम्मत के लिए वर्कशाॅप भी बनाया जायेगा, जिसका क्षेत्रफल 11,000 वर्गमीटर होगा.