आज रिलीज होगी बाहुबली-2, सभी शो हाउसफुल
रांची : बाहुबली की अपार सफलता के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता एसएस राजमौली की ‘बाहुबली-2, द कनक्लूजन’ शुक्रवार से देश भर में रिलीज हो रही है. 200 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म तेलगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. रांची के पांचों मल्टीप्लेक्स में सारे शो बाहुबली के ही होंगे. फिल्म […]
रांची : बाहुबली की अपार सफलता के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता एसएस राजमौली की ‘बाहुबली-2, द कनक्लूजन’ शुक्रवार से देश भर में रिलीज हो रही है. 200 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म तेलगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. रांची के पांचों मल्टीप्लेक्स में सारे शो बाहुबली के ही होंगे. फिल्म के प्रति लोगों की दिवानगी को देखते हुए मल्टीप्लेक्स संचालक दो स्क्रीन पर एक दिन में 15-15 शो दिखा रहे हैं. सुबह अाठ बजे से ही पहला शो शुरू होगा, जबकि अंतिम शो रात 11.30 बजे से भी है.