बीओआइओएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सुनील
रांची : बैंक अॉफ इंडिया अधिकारी महासंघ (बीओआइओएफ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में झारखंड के सुनील लकड़ा को शामिल किया गया है. लखनऊ में संपन्न हुए संघ के त्रैवार्षिक सम्मेलन में 2017-2020 के लिए नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. इसमें सुनील लकड़ा को संयुक्त महासचिव चुना गया. श्री लकड़ा महासंघ की झारखंड इकाई में महासचिव […]
रांची : बैंक अॉफ इंडिया अधिकारी महासंघ (बीओआइओएफ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में झारखंड के सुनील लकड़ा को शामिल किया गया है. लखनऊ में संपन्न हुए संघ के त्रैवार्षिक सम्मेलन में 2017-2020 के लिए नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. इसमें सुनील लकड़ा को संयुक्त महासचिव चुना गया.
श्री लकड़ा महासंघ की झारखंड इकाई में महासचिव के पद पर थे. सम्मेलन में भाग लेने के बाद शनिवार को श्री लकड़ा रांची पहुंचेंगे और रांची में महासंघ के पदधारियों से मिलेंगे. लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में देश भर से 400 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया