निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 323 आवेदन आये

रांची : शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर अंतिम दिन तक 323 आवेदन स्कूलों में प्राप्त किये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि दूसरे चरण के अभियान को लेकर राजधानी के निजी स्कूलों प्री नर्सरी, एल केजी, प्रेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 6:03 AM
रांची : शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर अंतिम दिन तक 323 आवेदन स्कूलों में प्राप्त किये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि दूसरे चरण के अभियान को लेकर राजधानी के निजी स्कूलों प्री नर्सरी, एल केजी, प्रेप और केजी-1 के लिए 419 आवेदन डाउनलोड किये गये. इनमें से उपरोक्त आवेदन स्कूलों और जिला प्रशासन की तरफ से बनाये गये विशेष प्रकोष्ठ में जमा कराये गये.
राजधानी के सीबीएसइ से संबद्ध 31 स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर अभियान चलाया गया था. इसके तहत कुल उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों का दाखिला लिया जाना अनिवार्य है. राजधानी के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के एडमिशन के लिए 852 सीटें हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अधिकतर बड़े स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म भरवाये गये हैं. इन स्कूलों में दाखिला होने पर बच्चों का शिक्षण शुल्क सरकार वहन करेगी.

Next Article

Exit mobile version