युवा ब्राह्मण अध्यात्म से जुड़ें : वैदही शरण
रांची : ब्राह्मण समाज के हर युवा को गीता व वेद का गहन अध्ययन कर उसके मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिए. युवा अध्यात्म से जुड़े व उसका पालन करें. आज ब्राह्मणों की स्थिति खराब है, क्योंकि उनमें एकजुट नहीं है. ब्राह्मण परशुराम के वंशज है, जिसकी जानकारी युवाओं को होनी चाहिए. उक्त बातें राष्ट्रीय […]
रांची : ब्राह्मण समाज के हर युवा को गीता व वेद का गहन अध्ययन कर उसके मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिए. युवा अध्यात्म से जुड़े व उसका पालन करें. आज ब्राह्मणों की स्थिति खराब है, क्योंकि उनमें एकजुट नहीं है. ब्राह्मण परशुराम के वंशज है, जिसकी जानकारी युवाओं को होनी चाहिए. उक्त बातें राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा निरंजना पैलेस में आयोजित भगवान परशुराम जयंती में आइएएस अधिकारी वैदही ब्राह्मण मिश्र ने कही.
उन्होंने कहा कि हमें परशुराम जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज में बदलाव लाने की जरूरी है. ललित ओझा ने कहा कि ब्राह्मणों को मांस, मछली व नशा से दूर रहना चाहिए. महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सुजीत उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मण अपने संस्कार के लिए जाना जाता है.
युवा अपने संस्कार से समाज को मजबूत व सशक्त बनाये. मुकेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों का एक भवन, पुस्तकालय व ब्लड बैंक बनाया जाना चाहिए. मौके पर यदुनाथ पांडेय, उज्जवल प्रकाश तिवारी, उपेंद्र पाठक, डॉ मिंटू चौबे, गौतम तिवारी, रूना शुक्ला, पवन दुबे, रामचंद्र तिवारी, रोहित शुक्ला आदि मौजूद थे.