profilePicture

रिक्शा और ऑटो चालकों के बीच ओआरएस का वितरण

रांची : टीम इंपावर झारखंड की ओर से शुक्रवार को रिक्शा, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के बीच आेआरएस का वितरण किया़ इस दौरान नागाबाबा खटाल से होते हुए कचहरी चौक तक सभी चालकों को ओआरएस पिलाया गया. प्रत्येक चालक को ओआरएस पैकेट व ठंडा मिनरल वाटर को बोतल भी दिया गया़ इस अभियान में वाइजमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 6:05 AM
रांची : टीम इंपावर झारखंड की ओर से शुक्रवार को रिक्शा, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के बीच आेआरएस का वितरण किया़ इस दौरान नागाबाबा खटाल से होते हुए कचहरी चौक तक सभी चालकों को ओआरएस पिलाया गया. प्रत्येक चालक को ओआरएस पैकेट व ठंडा मिनरल वाटर को बोतल भी दिया गया़ इस अभियान में वाइजमैन इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य जोसुवा जेना व कांग्रेस प्रदेश के सचिव व टीम इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल भी शामिल थे. श्री जायसवाल ने कहा कि अगले साल संस्था रिक्शा, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के लिए मेगा हेल्थ रैली का आयोजन करेगा और सबके लिए हेल्थ कार्ड भी बनायेगा़
इंपावर झारखंड के सदस्य अमरजीत सिंह, पंचम सिंह, राहुल रे, सोनू सिंह, वीणा कुमारी, रिशु व शिखा ने वार्ड लेबल पर सप्ताहिक ओआरएस वितरण का जिम्मा लिया. कार्यक्रम में अमरजीत सिंह, शानू सिंह, कुणाल आनंद, विनय कुमार, विशाल केरकेट्टा, अपूर्व आनंद, सत्यम साव, आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़

Next Article

Exit mobile version