कार्यशाला में आरती कुजूर ने कहा
रांची : बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि जिस तरह पोलियो उन्मूलन के लिए अभियान चलाया गया है, वैसा ही अभियान बाल विवाह के खिलाफ भी चलाना होगा. आरती कुजूर शुक्रवार को कैपिटोल हिल में बाल विवाह पर आयोजित परामर्शी कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थीं. कार्यशाला का आयोजन बाल अधिकार संरक्षण आयोग, चाइल्ड फंड अौर चेतना विकास के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह बड़ी समस्या है. इस पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
चाइल्ड फंड की वर्षा शर्मा ने कहा कि झारखंड में बाल विवाह को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. देवघर अौर पलामू के 50 गांवों के 2000 लड़कियों को उन्मुक्त कार्यक्रम से जोड़ा गया है.
चाइल्ड लाइन इंडिया की हर्ष मंजरी ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए पुलिस, मुखिया आदि के बीच समन्वय होना चाहिए. कार्यशाला में एक्सआइएसएस की राजश्री सहित अन्य लोगों ने भी विचार रखे.