मोमेंटम झारखंड : सरकार को पता नहीं चार्टर्ड से कितने अतिथि आये, स्टॉल से वसूली गयी राशि का भी ब्यौरा नहीं
!!शकील अख्तर!! रांची : राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची में 16-17 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में चार्टर्ड विमान से आनेवाले अतिथियों की जानकारी सरकार के पास नहीं है. मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं धौनी, इन्वेस्टर समिट में मौजूद रहेंगे माही आयोजन के दो माह बाद भी कनफेडरेशन […]
!!शकील अख्तर!!
रांची : राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची में 16-17 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में चार्टर्ड विमान से आनेवाले अतिथियों की जानकारी सरकार के पास नहीं है.
मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं धौनी, इन्वेस्टर समिट में मौजूद रहेंगे माही
आयोजन के दो माह बाद भी कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) ने अब तक सरकार को इसकी जानकारी नहीं दी है. हालांकि सरकार ने सीआइआइ को इसके लिए रिमाइंडर भी भेजा है. सरकार के स्तर पर चर्चा है कि चार्टर्ड विमान की 90 फीसदी सीटें खाली रह गयी थी. चार्टर्ड विमान की व्यवस्था पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इसके अलावा सरकार के पास कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये स्टॉल और उससे ली गयी फीस आदि की भी जानकारी नहीं है.
बातचीत: मोमेंटम झारखंड की सफलता पर रघुवर दास ने कहा, हमने निवेशकों का जीता है भरोसा
सीआआइ को दी गयी थी जिम्मेदारी : समिट में शामिल होनेवाले 37 उद्योगपतियों को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया था. इसके आयोजन की जिम्मेवारी सीआइआइ को दी गयी थी. सेमिनार के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था. सरकार ने इनके आने-जाने व रहने-खाने आदि का खर्च उठाने का फैसला किया था.
राजकीय अतिथि घोषित उद्योगपतियों के लिए सिर्फ रहने की व्यवस्था की गयी थी. उन्हें अपने ही खर्च पर आना -जाना था. सरकार ने विशेषज्ञोंको आने-जाने के लिए टिकट भेज दिया था. समिट में शामिल होनेवाले अतिथियों के लिए सरकार ने अलग से चार्टर्ड की व्यवस्था की थी. इसकी जिम्मेवारी भी सीआइआइ को दी गयी थी.
Momentum Jharkhand : गडकरी के बाद रूडी ने किये झारखंड के लिए बड़े एलान
अब तक नहीं सौंपा ब्योरा : सरकार की ओर से सीआइआइ को इस बात के लिए अधिकृत किया गया था कि वह समिट में आनेवाले अथितियों को चार्टर्ड की जानकारी देगी. आमंत्रित विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल करेंगे. अगर उनका समय चार्टर्ड के समय से नहीं मिलता है, तो सीआइआइ उन्हें व्यावसायिक विमान का टिकट उपलब्ध करायेगी. सीआइआइ चार्टर्ड पर हुए खर्च का भुगतान करेगी और सकार के साथ इसका समायोजन करायेगी. पर सीआइआइ ने अब तक सरकार को इसका ब्योरा नहीं दिया है.
झारखंड की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा साहेबगंज गंगा पुल व मल्टी मोडल हब
कुल सात फेरे लगाये थे चार्टर्ड विमान ने
सीआइआइ ने एलायंस एयरलाइन के माध्यम से कोलकाता-रांची और दिल्ली-रांची के लिए चार्टर्ड की व्यवस्था की थी. अतिथियों के लिए चार्टर्ड विमान ने 15,16 और 17 फरवरी को कोलकाता-रांची के कुल पांच फेरे लगाये. जबकि 16 फरवरी को दिल्ली- रांची के दो फेरे लगाये. अन्य स्रोतों से सरकार को इस बात की जानकारी मिली है कि चार्टर्ड की 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गयी थीं. बड़े उद्योगपति निजी और व्यावसायिक विमान से रांची आ गये थे.
उड़ान की तिथि कहां से कहां समय
15-2-2017 कोलकाता-रांची 16.40/18.00
15-2-2017 रांची-कोलकाता 18.30/19.50
16-2-2017 कोलकाता-रांची 5.00/6.20
16-2-2017 रांची-कोलकाता 6.00/8.00
16-2-2017 कोलकाता-रांची 8.30/9.50
16-2-2017 रांची-कोलकाता 10.20/11.40
16-2-2017 कोलकाता-रांची 18.40/20.00
राज्य सरकार द्वारा किराये पर लिये गये विमान का ब्योरा
उड़ान की तिथि कहां से कहां समय
16-2-2-017 रांची-कोलकाता 20.30/21.50
17-2-2017 कोलकाता-रांची 7.50/9.10
17-2-2017 रांची-कोलकाता 9.40/11.00
16-2-2017 दिल्ली-रांची 6.15/8.00
16-2-2017 रांची-दिल्ली 8.40/10.25
16-2-2017 दिल्ली-रांची 15.30/17.15
16-2-2017 रांची- दिल्ली 17.55/19.40