रांची : रिम्स के लेबर रूम से मूरी निवासी अरजन बीबी के नवजात (लड़का) को एक महिला ने चुरा लिया. घटना शुक्रवार तड़के की है. बताया जाता है कि महिला पहले से ही रिम्स के लेबर रूम में मौजूद थी. पहले वह अरजन बीबी व उसके परिजन से घुल-मिल गयी. इसके बाद बच्चे को खेलाने लगी. इसके बाद परिजनों को चकमा देकर बच्चा लेकर भाग गयी. काफी समय तक उसके नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. महिला जब नहीं मिली, तो इसकी सूचना रिम्स के सुरक्षाकर्मियों काे दी गयी. मामला रिम्स प्रबंधन के पास पहुंचा. महिला का लिखित बयान लिया गया. इसके आधार पर बरियातू पुलिस को जानकारी दी गयी.
फुटेज देख कर परिजनों ने पहचाना : महिला को पहचानने के लिए रिम्स प्रबंधन ने मां व उसके परिजनों को सीओटी स्थित सीसीटीवी के पैनल में लाया. परिजनों के बताये गये समय के फुटेज की जांच की. फुटेज को देखते ही परिजनों ने बच्चा चुरानेवाली महिला को पहचान लिया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
दूसरी बच्ची चोरी होते हुए बची
रिम्स में शुक्रवार को लेबर रूम से एक बच्ची की चोरी का प्रयास किया गया. तुपुदाना की रहनेवाली नेहा देवी ने बताया कि एक महिला हमारी बच्ची को भी खेलाने के लिए मांग रही थी. हमलोगों ने बच्ची उसे दे दी, पर मेरी सास (सुनीता देवी) ने तुरंत वापस मांग ली. भगवान ने मेरी बेटी को बचा लिया, नहीं तो वह महिला मेरी बेटी को भी ले जाती.
एक माह पहले भी हुई थी नवजात की चोरी
रिम्स से एक माह पहले ही एक नवजात की चोरी हुई थी. पुलिस की छानबीन में बच्चा चुरानेवाली महिला हजारीबाग से पकड़ी गयी. हालांकि लेबर रूम के सामने दो महिला सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है. इसके बावजूद बच्चा चोर का गिरोह सक्रिय है.
सुरक्षा व सुरक्षाकर्मियों पर उठे सवाल
बच्चे चोरी के बाद रिम्स की सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठने लगा है. सुरक्षा के नाम पर रिम्स प्रबंधन लाखों खर्च करता है. इसके बाद भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं. सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर बच्चा चोर गिरोह लेबर रूम तक पहुंच जाते है. वहां एक-दो दिन आराम से गुजारते भी हैं, और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं.