वकील साहब! प्लीज, दीवार की थूक को साफ करिये या फाइन दीजिये
कड़ाई. समाहरणालय में इधर-उधर थूकनेवालों पर रहेगी नजर, एसडीओ ने एक को पकड़ा, कहा रांची : वकील साहब! दीवार को जो आपने थूक कर गंदा किया है, प्लीज उसे साफ कर दीजिये और नहीं तो फाइन दे दीजिये. इस पर वकील साहब ने भी बड़े ही विनम्र होकर कहा : सर, मैं साफ करवा देता […]
कड़ाई. समाहरणालय में इधर-उधर थूकनेवालों पर रहेगी नजर, एसडीओ ने एक को पकड़ा, कहा
रांची : वकील साहब! दीवार को जो आपने थूक कर गंदा किया है, प्लीज उसे साफ कर दीजिये और नहीं तो फाइन दे दीजिये. इस पर वकील साहब ने भी बड़े ही विनम्र होकर कहा : सर, मैं साफ करवा देता हूं. एसडीओ भोर सिंह यादव शुक्रवार को उस वकील से विनम्र आग्रह कर रहे थे, जिसने पान खाकर दीवार पर थूक दिया था. यह घटना दिन के करीब 11.30 बजे की है.
एसडीओ भोर सिंह यादव के सुरक्षाकर्मी ने एक वकील को दीवार पर पान थूकते हुए पकड़ लिया. उसे पकड़ कर एसडीओ के पास ले गये. एसडीओ उनसे दीवार को साफ करने व फाइन देने की बात कहे जा रहे थे. लेकिन, वकील साफ करवा देने की बात कह रहे थे. एसडीओ श्री यादव ने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि वकील पर नजर रखें और ये बतायें कि दीवार साफ हुआ या नहीं. एसडीओ ने बताया कि समाहरणालय में पहले से ही पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने पर पाबंदी थी. बस, इसे केवल लागू कराने का काम हमने किया है. अब पूरे समाहरणालय भवन में सादे लिबास में पुलिसकर्मी मौजूद रहकर दीवार को गंदा करनेवालों पर नजर रखेंगे. ताकि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
इधर, एसडीओ पहुंचे कांके प्रखंड कार्यालय, अधिकारी गायब मिले
रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे कांके प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां उन्हाेंने पाया कि बीडीओ, सीओ, बीएसओ समेत कई अधिकारी गायब हैं. निरीक्षण के दौरान केवल चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, लौटने के क्रम में एसडीओ ने बोड़ेया स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
सबसे पहले मध्य विद्यालय गये वहां बच्चों को पढ़ाया और सवाल भी पूछे. मध्य विद्यालय में बच्चे सवालों के जवाब नहीं दे पाये. लेकिन, उवि के विद्यार्थियों ने एसडीओ द्वारा पूछे गये कई सवालों के जवाब दिये. उन्हाेंने बताया कि मध्य विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उच्च विद्यालय के बच्चों को साइकिल के लिए खाता में पैसा भेजने का निर्देश दिया.
बच्चों से अपना बैग उठवाते हैं प्राचार्य : एसडीओ श्री यादव राजकीयकृत मवि बोड़ेया पहुंचे, तो देखा कि प्राचार्य विनोद कुमार सिंह अपना बैग बच्चों से उठवा रहे हैं. यह भी देखा कि बच्चे पढ़ाई के बजाय पानी ढो रहे हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से कहा कि यह गंभीर बात है.