रिम्स से चोरी हुआ बच्चा कुजू में बरामद, महिला को पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी साथ
रांची/कुजू : रिम्स से शुक्रवार को चोरी हुए नवजात बच्चे को आज रामगढ़ के कुजू ओरला ग्राम के करमाली टोला से बरामद कर लिया गया. साथ ही इस मामले में बच्चा चोरी करने वाली महिला सुभाष कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उस महिला को अपने साथ ले गयी. मालूम हो कि गुरुवार रात्रि […]
रांची/कुजू : रिम्स से शुक्रवार को चोरी हुए नवजात बच्चे को आज रामगढ़ के कुजू ओरला ग्राम के करमाली टोला से बरामद कर लिया गया. साथ ही इस मामले में बच्चा चोरी करने वाली महिला सुभाष कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उस महिला को अपने साथ ले गयी.
मालूम हो कि गुरुवार रात्रि जन्मे एक नवजात की शुक्रवार सुबह चोरी हो गयी थी. चोरी करने वाली महिला का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. उसी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. हाल के दिनों में रिम्स में यह ऐसी दूसरी घटना है.