निजी स्कूलों में लगे कैंप में 458 आवेदन आये

रांची : शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत राजधानी के निजी स्कूलों में लगाये गये कैंप में 458 आवेदन प्राप्त किये गये. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि शनिवार तक बढ़ायी गयी थी. राजधानी रांची के निजी स्कूलों में सत्र 2016-17 के लिए 852 सीटें बीपीएल बच्चों के लिए निर्धारित की गयीं हैं. जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 6:26 AM
रांची : शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत राजधानी के निजी स्कूलों में लगाये गये कैंप में 458 आवेदन प्राप्त किये गये. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि शनिवार तक बढ़ायी गयी थी.
राजधानी रांची के निजी स्कूलों में सत्र 2016-17 के लिए 852 सीटें बीपीएल बच्चों के लिए निर्धारित की गयीं हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि 852 सीटों में से 515 सीटें खाली रह गयी थीं. इसी वजह से शनिवार तक 458 आवेदन प्राप्त किये गये. जिला प्रशासन द्वारा सभी निजी स्कूलों और समाहरणालय में भरे हुआ फॉर्म लेने की व्यवस्था की गयी थी.
स्कूल वार सात दल बनाये गये थे. इन दलों की जवाबदेही प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी और प्रेप का फाॅर्म डाउनलोड कर अभिभावकों को उपलब्ध कराना था. भरे हुए फॉर्म के साथ बीपीएल, आय प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड भी जमा कराना जरूरी किया गया था. स्कूलों में प्राप्त हुए आवेदन की जांच के बाद दो मई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version