हार्डकोर नक्सली नुनूलाल व देवीलाल ने किया सरेंडर

रांची/दुमका : अमड़ापाड़ा में हार्डकोर नक्सली नुनूलाल हांसदा उर्फ सुलेमान हांसदा उर्फ हेमलाल कोल ने शनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. नुनूलाल के साथ-साथ देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. नुनूलाल सिस्टर वालसा जॉन की हत्या के अलावा काठीकुंड थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 6:29 AM
रांची/दुमका : अमड़ापाड़ा में हार्डकोर नक्सली नुनूलाल हांसदा उर्फ सुलेमान हांसदा उर्फ हेमलाल कोल ने शनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. नुनूलाल के साथ-साथ देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. नुनूलाल सिस्टर वालसा जॉन की हत्या के अलावा काठीकुंड थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी में जामा के तत्कालीन थानेदार सतानंद सिंह की हत्या में संलिप्त रहा है.
वहीं, देवीलाल हांसदा दो जुलाई 2013 को काठीकुंड थाना क्षेत्र के अमतल्ला में दुमका से पाकुड़ जा रहे पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं पांच अन्य जवानों की हत्या में शामिल रहा है. इसके साथ ही वह हथियारों की लूट व 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा के पलासी में पोलिंग पार्टी की गाड़ी में बारुदी सुरंग विस्फोट कर पांच पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की हत्या तथा जवानों के इंसास व कारतूस लूटने के मामले में संलिप्त रहा है.

Next Article

Exit mobile version