बिल्डर से टीपीसी प्रमुख के नाम पर मांगी लेवी
रांची : रमजान कॉलोनी निवासी बिल्डर जुलफान अंसारी से फोन पर उग्रवादी संगठन टीपीसी के प्रमुख के नाम पर लेवी की मांग की गयी है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. जुलफान अंसारी की शिकायत पर लोअर बाजार पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के उग्रवादी होने के आरोप में […]
रांची : रमजान कॉलोनी निवासी बिल्डर जुलफान अंसारी से फोन पर उग्रवादी संगठन टीपीसी के प्रमुख के नाम पर लेवी की मांग की गयी है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी.
जुलफान अंसारी की शिकायत पर लोअर बाजार पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के उग्रवादी होने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में उन्होंने लेवी की रकम का उल्लेख नहीं किया है. पुलिस केस दर्ज कर तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल नंबर धारक के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है मोबाइल नंबर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि जुलफान को किसने फोन किया और फोन नंबर धारक कहां का रहनेवाला है.
जुलफान अंसारी द्वारा लोअर बाजार थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार उन्हें गत 26 अप्रैल को फोन आया था. फोन करनेवाले ने उनसे कहा : तुम्हारी जो कंपनी काम कर रही है, उसके लिए मुझसे आकर मिलो और संगठन के लिए पैसा दो. तुम्हारे घर से लेकर दफ्तर तक हमारे आदमी रेकी कर चुके हैं. अगर तुम आकर नहीं मिले, तब अंजाम बुरा होगा.