बरेली जंक्शन के पास रहनेवाली तीन बहनों से रांची पुलिस ने किया संपर्क
फोन पर एक बहन ने बताया कि 2006 में धुर्वा के एक व्यक्ति ने दी थी धमकी रांची : बरेली जंक्शन के पास रहनेवाली तीन बहनों से रांची पुलिस ने शनिवार को संपर्क किया. बरेली स्थित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से उनसे संपर्क किया जा सका. रांची पुलिस की बात एक युवती […]
फोन पर एक बहन ने बताया कि 2006 में धुर्वा के एक व्यक्ति ने दी थी धमकी
रांची : बरेली जंक्शन के पास रहनेवाली तीन बहनों से रांची पुलिस ने शनिवार को संपर्क किया. बरेली स्थित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से उनसे संपर्क किया जा सका. रांची पुलिस की बात एक युवती से फोन पर हुई. फोन पर उस युवती ने रांची पुलिस को बताया कि पहले उनका परिवार डोरंडा में रहता था. उनके पिता विकास भवन में डेवलपमेंट अफसर के पद थे, लेकिन 2003 में उनकी मौत एक दुर्घटना में हो गयी. इसके बाद परिवार के सदस्य हिंदपीढ़ी में आकर रहने लगे.
वर्ष 2006 में उन्हें धुर्वा के एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मैंने ही तुम्हारे पिता को मारा है. इसके बाद परिवार के सदस्य रांची से चले गये. आरंभिक बातचीत में पुलिस को दुर्घटना के पीछे किसी आतंकवादी की संलिप्तता की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार धुर्वा के जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, उसका सत्यापन किया जा रहा है. जांच के दौरान किसी तरह का आरोप सामने आने की बात सामने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि आतंकियों से बचने के लिए तीन बहनों के रांची शहर छोड़ कर बरेली जंक्शन के पास रहने की जानकारी रांची पुलिस को शुक्रवार को मिली थी. प्रारंभिक सूचना यह मिली थी कि तीनों बहन का परिवार पूर्व में कर्बला चौक में रहता था. शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बारे में कर्बला चौक के समीप रहनेवाले कई लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन परिवार के बारे में कोई पता नहीं चला था.