पार्षद के घर आया एक साथ आठ साल के पानी का बिल
रांची : वार्ड नं 16 के पार्षद नाजिमा रजा को रांची नगर निगम ने एकमुश्त आठ साल का पानी का बिल भेज दिया है. उन्हें 57 हजार का बिल भेजा गया है. एकमुश्त पानी के बिल भेजे जाने पर पार्षद ने नाराजगी जतायी है. उन्हेांने कहा कि नगर निगम एकमुश्त जिस प्रकार से आठ सालों […]
रांची : वार्ड नं 16 के पार्षद नाजिमा रजा को रांची नगर निगम ने एकमुश्त आठ साल का पानी का बिल भेज दिया है. उन्हें 57 हजार का बिल भेजा गया है. एकमुश्त पानी के बिल भेजे जाने पर पार्षद ने नाराजगी जतायी है. उन्हेांने कहा कि नगर निगम एकमुश्त जिस प्रकार से आठ सालों का बिल भेज रहा है, वह गलत है. पैसे वाले लोग तो किसी प्रकार से बिल जमा कर देंगे. लेकिन गरीब आदमी एक बार में आठ साल का बिल कैसे जमा करेगा. पार्षद ने निगम से मांग की है कि वह नियमित रूप से लोगों को पानी का बिल भेजे. ताकि किसी को बिल का भुगतान करने में परेशानी न हो.