गलत साइड से गुजरती पुलिस जीप को मंत्री ने पकड़ा, जमादार निलंबित
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सुखदेवनगर थाना की जीप को शनिवार की रात न्यू मार्केट चौक से रौंग साइड से पार करते पकड़ लिया. जीप का चालक इतनी हड़बड़ी में था, कि वह मंत्री की गाड़ी में ठोकर मारते-मारते बचा. घटना में मंत्री बाल-बाल बच गये. घटना के बाद मामले की जानकारी […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सुखदेवनगर थाना की जीप को शनिवार की रात न्यू मार्केट चौक से रौंग साइड से पार करते पकड़ लिया. जीप का चालक इतनी हड़बड़ी में था, कि वह मंत्री की गाड़ी में ठोकर मारते-मारते बचा. घटना में मंत्री बाल-बाल बच गये.
घटना के बाद मामले की जानकारी मंत्री सीपी सिंह ने ट्रैफिक एसपी संजय रंजन को दी. ट्रैफिक एसपी से घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने जीप में सवार सुखदेवनगर थाना के जमादार अशोक कुमार को निलंबित कर दिया. जीप को निजी चालक चंदन कुमार चला रहा था.
उसे काम से हटा दिया गया है. सीपी सिंह ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्यू मार्केट चौक से सीधे कांके रोड की ओर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी के ठीक सामने गलत साइड से सुखदेवनगर पुलिस की जीप आ गयी और फिर रौंग साइड से ही जीप को घुमाया. सीपी सिंह ने कहा कि पहले कानून का पालन कराने वाले को कानून का पालन करना चाहिए.