रांची : बच्चा मिला, तो छाती से लगा कर रो पड़ी मां
रिम्स से मूरी निवासी अरजन बीबी के चोरी गये नवजात (लड़का) को बरियातू पुलिस ने रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र स्थित ओरला तोपा गांव से बरामद कर लिया है. नवजात के अपहरण के आरोप में गायत्री करमाली को गिरफ्तार किया गया है. गायत्री ने बताया कि वह तीन बहनें हैं. एक बहन की शादी हो […]
रिम्स से मूरी निवासी अरजन बीबी के चोरी गये नवजात (लड़का) को बरियातू पुलिस ने रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र स्थित ओरला तोपा गांव से बरामद कर लिया है. नवजात के अपहरण के आरोप में गायत्री करमाली को गिरफ्तार किया गया है. गायत्री ने बताया कि वह तीन बहनें हैं.
एक बहन की शादी हो चुकी है. उसका भी कोई बच्चा नहीं है. उसे घर में भाई की कमी खलती थी. इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर अपनी शादीशुदा बहन को पालने के लिए दे दिया था. पुलिस ने जब नवजात को उसकी मां अरजन बीबी की गोद में दिया, तो वह भावुक हो गयी. बच्चे को चूमा और अपनी छाती से लगा लिया और रोने लगी. उसने कहा, पुलिस के कारण ही मेरा बच्चा मिल गया. मैं पुलिस का एहसान कभी नहीं भूल सकती.