Advertisement
एक किमी की पाइप लाइन में आठ लीकेज
बार-बार होती है समस्या, रविवार को भी टाटीसिलवे में नहीं हो सकी जलापूर्ति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नहीं कर पा रहा इस समस्या का स्थायी समाधान रांची : बूटी जलागार से टाटीसिलवे जानेवाली जलापूर्ति पाइप लाइन में कुछ जगहों पर लगातार पाइप फटने या लीकेज की घटना होती रहती है. लालगंज दुर्गा मंदिर से टाटीसिलवे […]
बार-बार होती है समस्या, रविवार को भी टाटीसिलवे में नहीं हो सकी जलापूर्ति
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नहीं कर पा रहा इस समस्या का स्थायी समाधान
रांची : बूटी जलागार से टाटीसिलवे जानेवाली जलापूर्ति पाइप लाइन में कुछ जगहों पर लगातार पाइप फटने या लीकेज की घटना होती रहती है. लालगंज दुर्गा मंदिर से टाटीसिलवे स्वर्णरेखा स्कूल के बीच तो इस पाइप लाइन में आठ लीकेज हैं. लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इसे स्थायी तौर पर दुरुस्त नहीं कर पा रहा है. इस वजह से टाटीसिलवे इलाके में जलापूर्ति हर दो-तीन दिन में बाधित होती रहती है.
रविवार को भी मुरली पुल के पास पाइप फिर फट गया. इससे पानी कई फुट ऊंचा पानी का फव्वारा उठ रहा था, जो सीधे स्वर्णरेखा नदी में गिर रहा था. इधर, प्रेशर नहीं होने की वजह से टाटीसिलवे के ज्यादातर इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई. इधर, बूटी जलागार के अभियंताअों का कहना है कि पानी का प्रेशर घटने-बढ़ने से एेसा होता है.
हालांकि, उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि उपरोक्त जगह पर ही खराबी क्यों होती है? कनीय अभियंता के अनुसार मरम्मत ठीक से ही की जाती है. अभियंता ने कहा कि सोमवार को पुल के पास पाइप की मरम्मत करायी जायेगी. वे मौके पर जाकर यह जाने का प्रयास करेंगे कि बार-बार पाइप लाइन में लीकेज क्याें आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement