झारखंड में गर्मी से राहत, अगले दो दिनों तक बारिश व ओले की संभावना
रांची : सोमवार को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बूंदाबादी हुई और कुछ जगहों पर ओले भी पड़े. मोसम विभाग ने आज ही चेतावनी जारी की थी कि अगले दो- तीन घंटों चतरा, हजारीबाग, रामगढ, बोकारो तथा कोडरमा जिलों में थंडरस्टॉर्म (आंधी-तूफ़ान) के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और ओले […]
रांची : सोमवार को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बूंदाबादी हुई और कुछ जगहों पर ओले भी पड़े. मोसम विभाग ने आज ही चेतावनी जारी की थी कि अगले दो- तीन घंटों चतरा, हजारीबाग, रामगढ, बोकारो तथा कोडरमा जिलों में थंडरस्टॉर्म (आंधी-तूफ़ान) के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और ओले पड़ने की संभावना है. इसी के अनुरुप इन जिलों में अचानक तेज हवाएं लगभग 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और बारिश भी हुई.
पूरे झारखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में झारखण्ड में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा, कोडरमा में ओलावृष्टि तथा राज्य के उतर पूर्वी भाग में तेज आंधी के साथ वर्षा हुई. सबसे अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 42.3°C तथा न्यूनतम तापमान राँची में 23.0°C दर्ज किया गया.
अगले तीन दिनों तक झारखण्ड में बारिश की संभावना है. हालांकि आज और मंगलवार को ही बारिश की संभावना है. बाद में 3 मई को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.