रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान डालटनगंज में 40.4°C तथा न्यूनतम तापमान बोकारो में 20.7°C दर्ज किया गया. दो से चार मई के बीच एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है.
तीन मई को रांची के आसपास के इलाके में आसमान प्राय: साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभवना है. वहीं, चार मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गर्जन की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.