ग्रामीणों ने थाने को घेरा

पुलिस ने ग्रामीणों को भेजा उपायुक्त के पास कांके : पतगांई पंचायत के कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर सोमवार को कांके थाना का एक घंटे तक घेराव किया. ग्रामीण राशन डीलर कृपाल उरांव के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:58 AM
पुलिस ने ग्रामीणों को भेजा उपायुक्त के पास
कांके : पतगांई पंचायत के कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर सोमवार को कांके थाना का एक घंटे तक घेराव किया. ग्रामीण राशन डीलर कृपाल उरांव के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर उपायुक्त के पास भेज दिया. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर मार्च महीने में राशन का वितरण नहीं किया है.
अप्रैल में एक महीने का राशन दिया गया और कार्ड में गलत ढंग से दो महीने का वितरण चढ़ा दिया. वजन से कम राशन वितरण कर कार्ड में पूरा दर्शाया जा रहा है. डीलर रसीद भी नहीं देता है. प्रखंड पदाधिकारी को कई बार लिखित शिकायत की गयी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीण डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग पर अड़े थे. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन को मैंने अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version