मां गयी थी काम करने नाबालिग बेटी से पिता ने ही किया दुष्कर्म
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर ढेलाटोली में मंगलवार को पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के बयान पर सदर पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर ढेलाटोली में मंगलवार को पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के बयान पर सदर पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस बुधवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायेगी. आरोपी लातेहार के महुआडाड़ का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार बेटी को घर में अकेला छोड़ कर उसकी मां काम करने गयी थी. इसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट भी की. मां के घर लौटने पर उसने नाबालिग ने घटना की जानकारी दी.
इसके बाद मां अपनी नाबालिग बेटी को लेकर सदर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार नाबालिग का आरोप है कि वर्ष 2012 में भी नाबालिग के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया था. उसके पिता की हरकत से महुआडाड़ के लोग परेशान थे. बाद में उसने महुआडाड़ छोड़ दिया. वह वर्तमान में वो ढेलाटोली में रह कर मजदूरी करता है.