दिनदहाड़े डॉक्टर की क्लिनिक से 90 हजार रुपये की हुई लूट

नकली रिवाल्वर और चाकू दिखा कर दिया वारदात को अंजाम डॉक्टर को डराने के लिए बताया खुद को पीएलएफआइ सदस्य रांची : बरियातू के गौतम बुद्ध मार्ग में स्थित डॉ योगेंद्र राय की क्लिनिक में घुस कर चार अपराधियों ने मंगलवार दोपहर 12.45 बजे लूटपाट की़ रिवाल्वर की नोंक पर अपराधियों ने क्लिनिक से 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 6:06 AM
नकली रिवाल्वर और चाकू दिखा कर दिया वारदात को अंजाम
डॉक्टर को डराने के लिए बताया खुद को पीएलएफआइ सदस्य
रांची : बरियातू के गौतम बुद्ध मार्ग में स्थित डॉ योगेंद्र राय की क्लिनिक में घुस कर चार अपराधियों ने मंगलवार दोपहर 12.45 बजे लूटपाट की़ रिवाल्वर की नोंक पर अपराधियों ने क्लिनिक से 90 हजार नकद व एक सोने की चेन लूट ली.
अपराधियों ने सिक्यूरिटी गार्ड को क्लिनिक के बाहर बने एक कमरे में बांध दिया था़ सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, बरियातू थाना प्रभारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. डॉ राय ने पुलिस को बताया कि रिवाल्वर प्लास्टिक की लग रही थी. उक्त मामले में पुलिस ने पांच लोगाें को हिरासत में लिया है़
क्या है मामला
डीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दो अपराधी कमर में दर्द का बहाना बना कर दोपहर 12.15 बजे डॉक्टर के चेंबर में पहुंचे़ उस समय तक अन्य मरीज जा चुके थे. बाद में दो अपराधी वहां आ गये.
सभी के हाथ में रिवाल्वर व चाकू था. एक अपराधी ने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा था, जबकि अन्य अपराधियों का चेहरा खुला था. अपराधी रिवाल्वर का भय दिखा कर डॉ राय को क्लिनिक के प्रथम तल्ले में ले गये. वहां अपराधियों ने डॉ राय की पत्नी को कब्जे में कर अलमारी खुलवाया और 90 हजार रुपये नकद, सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद अपराधी पैदल ही सरहुल नगर की ओर भाग गये़ इधर,सिक्यूरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी पैदल ही आये थे और पैदल ही भागे़
बेरोजगार हैं इसलिए कर रहे हैं अपराध
सभी अपराधियों की उम्र 20-26 वर्ष के बीच थी. उसमें से एक अपराधी कह रहा था कि उसे आर्मी की नौकरी से निकाल दिया गया है़ वे लोग सभी बेरोजगार हैं, इसलिए अपराध कर रहे है़ वे लोग नौकरी की तलाश में लगे हुए है़ नौकरी मिलते ही अपराध करना छोड़ देंगे़अपराधियों ने डॉक्टर को डराने के लिए पहले खुद को पीएलएफआइ का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की थी .

Next Article

Exit mobile version