बड़े इलाके में आज बिजली बंद रहेगी
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में बुधवार को लाइन मरम्मत का काम किये जाने सहित अन्य कारणों से बिजली की आपूर्ति दिन में बंद रहेगी. आइटीआइ सब-स्टेशन के बैंक अॉफ इंडिया फीडर से दिन के 10 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीं विकास फीडर से दिन के 11 से दो बजे तक […]
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में बुधवार को लाइन मरम्मत का काम किये जाने सहित अन्य कारणों से बिजली की आपूर्ति दिन में बंद रहेगी. आइटीआइ सब-स्टेशन के बैंक अॉफ इंडिया फीडर से दिन के 10 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीं विकास फीडर से दिन के 11 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण बूटी,सैनिक कॉलोनी, अोरमांझी, इरबा, चंदवे, बीआइटी सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. उधर, राजभवन सब-स्टेशन के सर्किट हाउस फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी.