Advertisement
बोतल बंद पानी का पैसा ज्यादा लेने की शिकायत मंत्री से
रांची : रांची निवासी आलोक पोद्दार ने पीवीआर सिनेमा में एक्वाफिना बोतलबंद पानी का एमआरपी बाजार से ज्यादा होने की शिकायत केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से की है. केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने बताया है कि छह मार्च 2017 को मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा था कि एयरपोर्ट, होटल […]
रांची : रांची निवासी आलोक पोद्दार ने पीवीआर सिनेमा में एक्वाफिना बोतलबंद पानी का एमआरपी बाजार से ज्यादा होने की शिकायत केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से की है. केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने बताया है कि छह मार्च 2017 को मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा था कि एयरपोर्ट, होटल व माॅल सभी जगह मिनरल वाटर बोतल एक रेट पर मिलेगी. एक मई को वह न्यूक्लियस माल रांची स्थित पीवीआर सिनेमा गये.
वहां एक्वाफिना की एक लीटर वाली दो बोतलबंद पानी खरीदा, जिसका 40 रुपये प्रति बोतल की दर से चार्ज किया गया. जबकि बाजार में यही बोतल 20 रुपये प्रति बोतल की दर से उपलब्ध है. पीवीआर में फ्री पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement