पेट्रोल पंपों की होगी जांच
रांची : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिमोट और चिप के जरिये ईंधन चोरी के खुलासे के बाद झारखंड में भी ऑयल कंपनियां हरकत में आयी हैं. यहां के पेट्रोल पंपों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए ऑयल कंपनियां रांची समेत पूरे झारखंड में पेट्रोल पंपों की जांच करेंगी. ऑयल कंपनी […]
रांची : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिमोट और चिप के जरिये ईंधन चोरी के खुलासे के बाद झारखंड में भी ऑयल कंपनियां हरकत में आयी हैं. यहां के पेट्रोल पंपों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए ऑयल कंपनियां रांची समेत पूरे झारखंड में पेट्रोल पंपों की जांच करेंगी.
ऑयल कंपनी के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्यामल देबनाथ ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर सामान्य जांच नियमित तौर पर होती है. इस घटना के बाद जांच को और तेज किया जायेगा. ग्राहकों को पेट्रोल या डीजल की सही मात्रा मिलेगी, इसमें कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी
हाल ही में रामनवमी के पूर्व माप एवं तौल विभाग द्वारा रांची के पेट्रोल पंपों की जांच की गयी थी. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि इस जांच में त्रुटि नहीं पायी गयी थी.
शंका हो, तो ग्राहक भी कर सकते हैं जांच
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी ग्राहक को पेट्रोल या डीजल की गुणवत्ता या माप से संबंधित शंका है, तो वे इसकी जांच पेट्रोल पंप पर कर सकते हैं. माप के लिए पेट्रोल पंप पर पांच लीटर का केन होता है, ग्राहक इसमें पेट्रोल या डीजल लेकर देख सकते हैं. साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए पेट्रोल पंप पर फिल्टर पेपर होता है. इसके माध्यम से जांच की जा सकती है.