49,10,400 रुपये तय हुई प्रति एकड़ मुआवजा की दर
गोड्डा : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट को लेकर स्थानीय गंगटा गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय कैंपस में आरएनआर पॉलिसी के तहत रैयतों की ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने की. इस दौरान एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा , बीडीओ साइना तिर्की , सीओ शशिकांत सिंकर मौजूद थे. इस दौरान मोतिया, पटवा, […]
गोड्डा : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट को लेकर स्थानीय गंगटा गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय कैंपस में आरएनआर पॉलिसी के तहत रैयतों की ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने की. इस दौरान एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा , बीडीओ साइना तिर्की , सीओ शशिकांत सिंकर मौजूद थे. इस दौरान मोतिया, पटवा, गंगटा,आदि गांव के करीब 400 सौ रैयत मौजूद थे. रैयतों ने जमीन की तीन दर को खत्म कर एक दर तय करनी की मांग की. सभी के अकाउंट में अधिभार के साथ राशि डालने की बात कही गयी.
इसके बाद 49,10,400 रुपये प्रति एकड़ की दर से भुगतान करने की घोषणा कंपनी के जीएम प्रभाकर झा से की. श्री झा ने बताया कि क्षेत्र के भू-प्रभावित रैयतों के लंबे समय से मांग को देखते हुये जमीन का मुआवजा देने का ऐलान किया. इस पर रैयतों ने खुशी का इजहार करते हुए कंपनी का समर्थन किया. रैयतों ने कंपनी एवं अपर समाहर्ता तथा जिला के पदाधिकारी को बधाई दी है.