सालखन ने नीतीश से मांगा सहयोग
रांची : आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) के प्रतिनिधिनमंडल ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. साथ ही झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन व स्थानीय नीति के खिलाफ चलाये जा रहे सेंगेल आंदोलन में सहयोग और मार्गदर्शन मांगा. पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि रघुवर दास की […]
रांची : आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) के प्रतिनिधिनमंडल ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. साथ ही झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन व स्थानीय नीति के खिलाफ चलाये जा रहे सेंगेल आंदोलन में सहयोग और मार्गदर्शन मांगा.
पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि रघुवर दास की सरकार द्वारा झारखंड में आदिवासी-मूलवासी पर अघोषित आपातकाल लागू किया जा रहा है. इसके खिलाफ जेपी आंदोलन की तरह आंदोलन चलाने की जरूरत है. मौके पर सुमित्रा मुर्मू, ज्योति मुर्मू, राम कुमार, जदयू नेता सुशील सिंह, बिहार के मंत्री बृजेंद्र प्रसाद यादव व सांसद हरिवंश मौजूद थे.