समय पर क्यों नहीं होती हड्डी की सर्जरी
रांची : रिम्स में मरीजों के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत की बुधवार को समीक्षा की गयी. परिजनों की सबसे ज्यादा शिकायत हड्डी विभाग की थी. शिकायत थी कि हड्डी के ऑपरेशन के लिए महीनों वार्ड में भरती रहना पड़ता है, इसके बावजूद ऑपरेशन नहीं हो पाता है. इसके अलावा ऑपरेशन की तिथि तय किये […]
रांची : रिम्स में मरीजों के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत की बुधवार को समीक्षा की गयी. परिजनों की सबसे ज्यादा शिकायत हड्डी विभाग की थी. शिकायत थी कि हड्डी के ऑपरेशन के लिए महीनों वार्ड में भरती रहना पड़ता है, इसके बावजूद ऑपरेशन नहीं हो पाता है.
इसके अलावा ऑपरेशन की तिथि तय किये जाने के बावजूद अंत समय में ऑपरेशन थियेटर से लौटा दिया जाता है. परिजनों की शिकायत पर रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने उपाधीक्षक एवं मेडिकल अफसर पूछा कि आखिर हड्डी के ऑपरेशन में क्यों देरी हाेती है? निदेशक ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जायेगी. हड्डी के विभागाध्यक्ष से पूछा जायेगा कि आखिर क्या परेशानी है कि ऑपरेशन के लिए मरीजों को महीनों रखना पड़ता है? इसके अलावा कर्मचारियों के समय पर ऑफिस आने एवं टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने का निर्देश भी निदेशक ने दिया. अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को टाइम मैनेजमेंट
का पालन कराने को कहा गया.
निदेशक ने कहा कि वह औचक निरीक्षण करेंगे. ऑफिस के समय का पालन नहीं करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.