15 से रांची में शुरू होगा सीआइपेट
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार करेंगे उदघाटन, मुख्यमंत्री भी रहेंगे उपस्थित रांची : रांची में सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सीआइपेट) 15 मई से आरंभ हो जायेगा. रांची के हेहल स्थित कृषि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र भवन में यह संस्थान खुल रहा है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार इसका उदघाटन करेंगे. […]
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार करेंगे उदघाटन, मुख्यमंत्री भी रहेंगे उपस्थित
रांची : रांची में सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सीआइपेट) 15 मई से आरंभ हो जायेगा. रांची के हेहल स्थित कृषि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र भवन में यह संस्थान खुल रहा है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार इसका उदघाटन करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित रहेंगे. संयुक्त बिहार में यह संस्थान हाजीपुर में पूर्व से संचालित है. झारखंड में यह पहला संस्थान होगा.
प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ले सकते हैं : इस संस्थान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है. छह माह से लेकर तीन वर्ष तक के कोर्स यहां होंगे.
इसके अलावा उद्योगों को तकनीकी सहयोग भी दिया जायेगा. सीआइपेट हाजीपुर के निदेशक पीपी पाढ ने बताया कि यहां पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंट का डेढ़ वर्षीय कोर्स होगा. जिसमें विज्ञान स्नातक दाखिला ले सकते हैं. तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मॉल्ड टेक्नोलॉजी में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र दाखिला ले सकते हैं.
इसके अलावा छह माह का शार्ट टर्म रोजगारपरक कोर्स भी होगा. संस्थान द्वारा प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मैन्यूफैक्चरिंग उद्योगों को तकनीकी सहयोग भी किया जायेगा. स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम भी होंगे.