फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी लेने पहुंचा युवक
रांची : सीसीएल में एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी लेने मुख्यालय पहुंच गया. जिस अधिकारी के कार्यालय में वह योगदान देने पहुंचा था, वहां अधिकारी नहीं थे. वहां मौजूद कर्मी ने उससे नियुक्ति पत्र की मांग की. नियुक्ति पत्र में सीएमडी का जाली हस्ताक्षर था, जो 2016 का जारी था. कर्मी ने शक […]
रांची : सीसीएल में एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी लेने मुख्यालय पहुंच गया. जिस अधिकारी के कार्यालय में वह योगदान देने पहुंचा था, वहां अधिकारी नहीं थे. वहां मौजूद कर्मी ने उससे नियुक्ति पत्र की मांग की. नियुक्ति पत्र में सीएमडी का जाली हस्ताक्षर था, जो 2016 का जारी था. कर्मी ने शक होने पर युवक से पूछा कि कितने पैसे में खरीदा है.
इसके बाद वह नियुक्ति पत्र लेकर फरार हो गया. तब तक कर्मी उसका मोबाइल से फोटो खींच चुका था. युवक के पास पाये गये नियुक्ति पत्र में आदेशपाल के पद का जिक्र किया गया है. नियुक्ति पत्र कुंदन कुमार के नाम से जारी है. पता कांके अरसंडे बताया गया है. पिता का नाम कृष्णा महतो है.