रांची: झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ बिना किसी ठोस रणनीति के नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. लातेहार में झारखंड जगुआर (जेजे) और सीआरपीएफ के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ से यह साबित हुआ है.
जेजे और पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने गयी थी, लेकिन दोनों फोर्स आमने-सामने आ गयी. एक-दूसरे को नक्सली समझ फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ के जवानों ने गोले भी दागे. पुलिस फोर्स की किस्मत अच्छी थी कि जानमाल की क्षति नहीं हुई.
सिर्फ दोनों तरफ से एक-एक जवान घायल हुए. दोनों को अपोलो में भरती कराया गया है. लातेहार की घटना से साफ है कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे फोर्स का एक-दूसरे से तालमेल नहीं है. लातेहार में सीआरपीएफ का बटालियन मुख्यालय है. वहां जिला पुलिस के एसपी बैठते हैं, लेकिन दोनों के बीच सही तालमेल न रहने के कारण उनके फोर्स एक-दूसरे के सामने आ गये.