गांव को गोद लेकर रांची विवि सामाजिक कार्य करे
नैक टीम की रिपोर्ट कुलपति व प्रतिकुलपति ने की सार्वजनिक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर भी ध्यान देने को कहा रांची : रांची विवि का निरीक्षण करने आयी नैक टीम ने तीन दिनों तक निरीक्षण करने के बाद अपनी सीलबंद रिपोर्ट विवि के कुलपति को सौंपी थी. नैक द्वारा ग्रेडिंग रिजल्ट जारी किये जाने के बाद […]
नैक टीम की रिपोर्ट कुलपति व प्रतिकुलपति ने की सार्वजनिक
विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर भी ध्यान देने को कहा
रांची : रांची विवि का निरीक्षण करने आयी नैक टीम ने तीन दिनों तक निरीक्षण करने के बाद अपनी सीलबंद रिपोर्ट विवि के कुलपति को सौंपी थी. नैक द्वारा ग्रेडिंग रिजल्ट जारी किये जाने के बाद गुरुवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार व आइक्वेक निदेशक डॉ संजय मिश्र ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट को सार्वजनिक किया. रिपोर्ट में विवि में कई मामलों में तारीफ की गयी है. जबकि कई मामलों में विवि की कमी को उजागर करते हुए उसमें अपेक्षित सुधार करने की सलाह दी गयी है.
नैक टीम ने कुलपति से विवि का विस्तार कर गांवों की अोर जाने की सलाह दी है. इसके तहत गांव को गोद लेकर वहां पर सामाजिक कार्य करने की सलाह दी गयी है. गांव की समस्याअों को विवि के विद्यार्थियों व सरकार या संस्था की मदद से उसे दूर करने की बात कही है.
टीम ने मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को अौर अधिक समृद्ध करने अौर उसके विकास पर ध्यान देने की सलाह दी है. इसके अलावा कंसलटेंसी की मदद लेने अौर विवि को उद्योग से जोड़ने को कहा है. उद्योग के साथ बेहतर संबंध बनाने अौर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए ध्यान देने की बात कही है. टीम ने अपनी रिपोर्ट में विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी को काफी गंभीर बताया है. स्वीकृत पद खाली रहने को एक चुनौती बताया है.
विवि को सलाह दी गयी है कि वे इस संबंध में सरकार व संबंध एजेंसी से बात कर शिक्षकों व कर्मचारियों की बहाली के लिए आवश्यक कदम उठायें. टीम ने विवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विवि व संस्थानों के साथ एमअोयू करने अौर यहां के विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभ पहुंचाने की बात कही है. छात्रावास की स्थिति सुधारने की भी बात कही है.
खेल सुविधा बढ़ाने, पूर्ववर्ती छात्रों की संख्या बढ़ाने अौर उनसे विवि में सहयोग लेने, कॉलेजों व विवि में सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां बढ़ाने की बात कही है. हेल्थ सेंटर दुरुस्त करने, परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बरतने, सुरक्षा बढ़ाने, रोजगारपरख कोर्स चलाने आदि की सलाह दी है. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विवि के कई अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.