सिल्ली व कांके बीइइओ पर होगी कार्रवाई
रांची : जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सिल्ली और कांके पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में अवर विद्यालय निरीक्षक रांची और संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने काे कहा है. ऐसा नहीं करने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों […]
रांची : जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सिल्ली और कांके पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में अवर विद्यालय निरीक्षक रांची और संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने काे कहा है.
ऐसा नहीं करने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया जायेगा. सभी आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्टीकरण देने की भी मांग की है.
दो दिन पहले हुए जिला परिषद की बैठक में दोनों बीइइओ पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे. बीइइओ सिल्ली पर व्यवसाय के लिए स्कूलों का भ्रमण करने और कांके के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. इन पर बेंच-डेस्क की खरीद पर भी शिक्षकों पर दवाब बनाये जाने व तय मानकों की अनदेखी करने की शिकायतें की गयी हैं.
जिला परिषद की बैठक में यह भी कहा गया कि दोनों पदाधिकारी अनुपस्थित शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं करते हैं. प्रखंड स्तरीय बैठक में 20 सूत्री के सदस्यों को ही आमंत्रित करने और जिला परिषद के सदस्यों की अनदेखी करने की बातें भी उठायी गयी हैं. संकुल और प्रखंड साधन सेवियों को दूसरे कामों में लगाये जाने के आरोप भी दोनों पर लगे हैं.