मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, थाना घेरा
पिठोरिया : 29 अप्रैल को क्षेत्र के चंदवे बस्ती में सुतियांबे गांव की डहुटोला की महिलाओं से जनी शिकार के क्रम में रूहुल अंसारी द्वारा तलवार छीन कर मारपीट कर चार महिलाओं को घायल कर दिया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की रात 20 गांव के प्रतिनिधियों ने पिठोरिया थाना […]
पिठोरिया : 29 अप्रैल को क्षेत्र के चंदवे बस्ती में सुतियांबे गांव की डहुटोला की महिलाओं से जनी शिकार के क्रम में रूहुल अंसारी द्वारा तलवार छीन कर मारपीट कर चार महिलाओं को घायल कर दिया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की रात 20 गांव के प्रतिनिधियों ने पिठोरिया थाना का घेराव किया. प्रतिनिधियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घंटे का समय दिया, कहा कि तय समय में गिरफ्तारी नहीं होने पर कांके बंद का आयोजन किया जायेगा. मौके पर रुक्मिणी देवी, सरिता देवी, आनंदी देवी, ललिता देवी, राधा देवी, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, बसंत महतो, चिंतामणि महतो, नारायण उरांव, फ्रांसिस लिंडा, महादेव सहित अन्य उपस्थित थे.