profilePicture

कुछ लोग अंजुमन को बदनाम करना चाहते हैं

अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष ने कहा रांची : अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा है कि कुछ लोग अंजुमन इसलामिया को ही नहीं, पूरे मुसलिम समाज को बदनाम करना चाहते है़ं ऐसे लोगों ने पहले वाट्सएप व फेसबुक पर समाचार चलाया कि एक प्रेस कांफ्रेंस कर अंजुमन इसलामिया के करोड़ों के घोटाले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 6:28 AM
अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष ने कहा
रांची : अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा है कि कुछ लोग अंजुमन इसलामिया को ही नहीं, पूरे मुसलिम समाज को बदनाम करना चाहते है़ं ऐसे लोगों ने पहले वाट्सएप व फेसबुक पर समाचार चलाया कि एक प्रेस कांफ्रेंस कर अंजुमन इसलामिया के करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश किया जायेगा़ जब अंजुमन व कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कुछ नौजवान प्रेस कांफ्रेंस की जगह पर गये और कहा कि यदि सौ- दो सौ रुपये के घपले का भी सबूत है, तो अंजुमन के सदस्य इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, तब कोई भी सामने नहीं आया़ इसके बाद उन लोगों ने एजेंडा बदल दिया़
कहा कि सरकार से मांग की जायेगी कि वक्फ बोर्ड को ही बरखास्त कर दे़ यह अजीब बात कि वक्फ बोर्ड से अंजुमन की मौजूदा कमेटी को बरखास्त करने की मांग करते हैं और जब वक्फ बोर्ड मामले को निष्पक्ष करता है, तब राज्य सरकार से इसे ही बरखास्त करने की मांग की बात करते है़ं डर है कि यदि राज्य सरकर ने उनकी मांग पर वक्फ बोर्ड को भंग नहीं किया, तो वे कहीं केंद्र सरकार से ही राज्य सरकार को बरखास्त करने की मांग न कर दे़ं उन लोगों का मकसद है कि अंजुमन इसलामिया को वक्फ बोर्ड अपने कब्जे में ले ले़ इबरार अहमद विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अंजुमन इसलामिया पर लगाये गये आरोपों पर अपन पक्ष दे रहे थे़
उन्होंने कहा कि अंजुमन इसलामिया की मौजूदा कमेटी पहली ऐसी कमेटी है, जिसने समय से पूर्व ही चुनाव की घोषणा कर दी़ पर उस समय इन लोगों ने नकली वोटर्स का मामला उछाल दिया़
यदि नकली वोटर्स का मामला है, तो उन्हें चिह्नित कर चुनाव से बाहर कराये़ं हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो़ जब चाहें वक्फ बोर्ड की निगरानी में चुनाव करा ले़ं उन्होंने बताया कि अंजुमन इसलामिया द्वारा हर महीने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक-डेढ़ लाख रुपये खर्च किया जाता है़ सैकड़ों बच्चों की शिक्षा में मदद दी जाती है़ कोचिंग क्लास चलाया जा रहा है, लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गयी है़
प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाये जा रहे है़ं इन सबके अच्छे नतीजे भी मिल रहे है़ं वहीं, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में भी अंजुमन मजबूती से अपनी भूमिका निभा रहा है़

Next Article

Exit mobile version