सिविल सर्जन ने तीन चिकित्सकों का वेतन रोका
रांची़ : अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू के तीन चिकित्सकों को कारण बताअो नोटिस भेजते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. सिविल सर्जन रांची ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय प्रसाद, महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती साथी घोष तथा डॉ पीसी झा से कार्य पर अनुपस्थित रहने, अनुशासनहीनता व लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. […]
रांची़ : अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू के तीन चिकित्सकों को कारण बताअो नोटिस भेजते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. सिविल सर्जन रांची ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय प्रसाद, महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती साथी घोष तथा डॉ पीसी झा से कार्य पर अनुपस्थित रहने, अनुशासनहीनता व लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा है कि क्यों न मामले की सूचना अग्रतर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को दे दी जाये. ये चिकित्सक एक मई को राहे के पास हुई सड़क दुर्घटना के वक्त अस्पताल से गायब थे.