एक ही ठेकेदार को न मिले काम, सरकार की छवि होती है खराब : रघुवर दास

रांची :झारखंड के सीएम रघुवर दास ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने को लेकर पथ विभाग को सख्त हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. पथ विभाग को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक ही ठेकेदार को काम न मिले . इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 1:11 PM

रांची :झारखंड के सीएम रघुवर दास ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने को लेकर पथ विभाग को सख्त हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. पथ विभाग को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक ही ठेकेदार को काम न मिले . इससे सरकार की छवि खराब होती है.

साल में एक बार आयोजित होगा जनजातीय महोत्सव
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक अन्य घोषणा में कहा किसाल में एक बार जनजातीय महोत्सव का आयोजित किया जायेगा. इसमें पूरे देश के जनजाति समाज के लोग हिस्सा लेंगे. सभी के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के प्रमुख हाई-वे पर हाई-वे टूरिज्म शुरू किया जायेगा रजरप्पा मंदिर को वैष्णो देवी की तर्ज पर बनेगा. फॉल्स व डैम विकसित किये जायेंगे.तारापीठ-मलूटी-बासुकीनाथ-देवघर सर्किट, बोधगया-इटखोरी सर्किट, रांची-रजरप्पा सर्किट तथा घाटशिला-डिमना-दलमा-चांडिल सर्किट पर काम किया जायेगा.झारखंड को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाना है यहां के पर्यटन स्थल विदेशी मुद्रा आकर्षित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version