सड़क जाम बैन, बीडीओ-सीओ कार्यालय में बैठें व अपने इलाके में रहें : रघुवर दास
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज एक बार फिर राज्य के लिए कई घोषणाएं की. रघुवर दास ने सड़क जाम को प्रतिबंधित करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाये कि किसी भी परिस्थिति में रोड जाम नहीं हो. अधिकारी इसे सुनिश्चित करें. रघुवर दास ने कहा कि इससे आम […]
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज एक बार फिर राज्य के लिए कई घोषणाएं की. रघुवर दास ने सड़क जाम को प्रतिबंधित करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाये कि किसी भी परिस्थिति में रोड जाम नहीं हो. अधिकारी इसे सुनिश्चित करें. रघुवर दास ने कहा कि इससे आम लोगों को, स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बीडीओ-सीओ को दफ्तर में बैठने व क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दुर्घटना होने पर तत्काल 10 हजार रुपये की राशि पीड़ित पक्ष को देकर मामले को संभालें. साथ ही नेतागिरी करने वाले पर कार्रवाई करें.कानूनकाशासन दिखना चाहिए. उन्हें इस संबंध में आज कई ट्वीट भी किये हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि काम करने के लिए रोजाना सैंकड़ों दिहाड़ी मजदूर शहर आते हैं. उन्हें गर्मी बरसात में परेशानी नहीं हो, इसके लिए शेड और शौचालय बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा है कि हर जिले में जनसंपर्क पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में रह कर आम लोगों का आवेदन लें और इन्हें जन संवाद 181 पर ट्रांसफर करें. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ का कार्यालय में बैठना जरूरी है और वे अपने क्षेत्र के बने आवास में ही ठहरें. उन्होंने बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया है कि वे फिल्ड के लिए दिन तय करें और बाकी दिन कार्यालय में ही बैठें.