बड़कागांव गोलीकांड मामले में लिया समय
रांची : रखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को बड़कागांव गोलीकांड को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार की अोर से एसआइटी रिपोर्ट व बहस के लिए आैर समय देने का आग्रह किया गया. कोर्ट ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि […]
रांची : रखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को बड़कागांव गोलीकांड को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार की अोर से एसआइटी रिपोर्ट व बहस के लिए आैर समय देने का आग्रह किया गया. कोर्ट ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता एके दास ने सरकार द्वारा बार-बार समय लिये जाने का विरोध किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी निर्मला देवी व अन्य की अोर से जनहित याचिका दायर की गयी है. वहीं भारतीय सुराज दल की अोर से जनहित याचिका दायर कर एनटीपीसी के लिए गलत तरीके से जमीन हस्तांतरण काे रोकने की मांग की गयी है.