पहले तैयारी कर लें, फिर लागू करें, विकास प्रभावित नहीं हो

जीएसटी पर बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू करने के बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है़ श्री मरांडी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए पहले तैयारी पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:25 AM
जीएसटी पर बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू करने के बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है़ श्री मरांडी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए पहले तैयारी पुख्ता होनी चाहिए़ बिना पूर्ण तैयारी के राज्य के राजस्व पर प्रभाव पड़ सकता है़
वैट अधिनियम को लागू करने में जिस तरह की परेशानी हुई थी, वैसा दुबारा नहीं हो़ विशेषज्ञ पदाधिकारियों की सेवा सरकार ले सकती है़ श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार को संभावित हानि की भरपाई करने की वैकल्पिक योजना पर विचार करना चाहिए़ विशेष कर पांच वर्ष के बाद राज्य का विकास प्रभावित न हो़ झाविमो नेता ने कहा कि झारखंड की बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है़ इनकी क्रय क्षमता नहीं के बराबर है़
झारखंड उत्पादक राज्य है़ बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद को राज्य से बाहर ले जा कर बेचती है़ं बाहर भेजे गये माल पर कोई कर झारखंड राज्य को नहीं मिलता है़ श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि जीएसटी में जांच चौकियों का कोई प्रावधान नहीं है़ जांच चौकियां भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली का केंद्र बन गया है़ सरकार तत्काल इन जांच चौकियों को समाप्त करे़
जांच चौकियों के कारण ही झारखंड इजी टू डूईंग बिजनेस में पिछड़ गया़ हमारे पड़ोसी राज्यों ने जांच चौकियों का प्रावधान खत्म कर दिया है़ झारखंड में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने की जरूरत है़ देवघर, दुमका, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो आदि शहरों को वायु मार्ग से जोड़ने की जरूरत है़
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा में पेश किये गये जीएसटी बिल में कई त्रुटियां रह गयी थी़ यह खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है़ श्री मरांडी ने कहा कि सरकार तैयारी के साथ इसे लागू करेगी, तो राज्य व राजस्व के हित में होगा़

Next Article

Exit mobile version