राज्यपाल व सीएम से मिले प्रशिक्षु आइएएस
रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने कहा कि हमारे पदाधिकारी जनिहत में कार्य करने के लिए सदैव समर्पित भाव से सक्रिय रहें. पदाधिकारी जनता की समस्या से पूर्ण रूपेण अवगत हों तथा उसके समुचित निदान के […]
रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने कहा कि हमारे पदाधिकारी जनिहत में कार्य करने के लिए सदैव समर्पित भाव से सक्रिय रहें.
पदाधिकारी जनता की समस्या से पूर्ण रूपेण अवगत हों तथा उसके समुचित निदान के लिए प्रयासरत रहें. राज्यपाल ने प्रशिक्षुअों से उनके प्रशिक्षण के अनुभव भी जाना. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, एटीआइ की महानिदेशक मृदुला सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने उनसे ईमानदारीपूर्वक जिम्मेवारी निभाते हुए समाज की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की उम्मीद जतायी. एक सफल अधिकारी बनने के लिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर शासन और जनता के बीच की दूरी पाटने का सुझाव दिया. प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों में आदित्य रंजन, अनन्य मित्तल, नमन प्रियेश लकड़ा, रामनिवास यादव, माधवी मिश्र, अंजली यादव, रोनीटा रम्याह व विजया जाधव शामिल थे.