भतीजे के हमले में चाचा गंभीर, रिम्स रेफर

अनगड़ा : थाना क्षेत्र के गेतलसूद बंगलाटोली में शनिवार की दोपहर बांस कटाई को लेकर हुए विवाद में मंतोष उरांव ने अपने चाचा सोमरा उरांव के गरदन व सिर पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सोमरा की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 5:46 AM
अनगड़ा : थाना क्षेत्र के गेतलसूद बंगलाटोली में शनिवार की दोपहर बांस कटाई को लेकर हुए विवाद में मंतोष उरांव ने अपने चाचा सोमरा उरांव के गरदन व सिर पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सोमरा की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया है.
पुलिस हमले में प्रयुक्त हथियार जब्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है. जानकारी के अनुसार सोमरा उरांव (60 वर्ष) अपनी पुत्रवधू के साथ खेत में पटवन कर घर लौट रहा था. रास्ते में मंतोष उरांव ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. सोमरा व उसकी पुत्रवधू के शोर मचाने पर मंतोष हथियार छोड़ भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version