आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच ने राजभवन के समक्ष दिया धरना
रांची : आदिवासी मूूलवासी संयुक्त संघर्ष मोरचा व विभिन्न संगठनों ने राजभवन के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पद से बरखास्त करने की मांग की़ आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी-मूलवासी विरोधी नीतियां बना कर जबरन थोप रहे है़ं विरोध करने पर गंभीर मुकदमों में फंसाया […]
रांची : आदिवासी मूूलवासी संयुक्त संघर्ष मोरचा व विभिन्न संगठनों ने राजभवन के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पद से बरखास्त करने की मांग की़ आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी-मूलवासी विरोधी नीतियां बना कर जबरन थोप रहे है़ं विरोध करने पर गंभीर मुकदमों में फंसाया जाता है़
कई जगहों पर गोली चलवा कर आदिवासियों व मूलवासियों की हत्या तक कर डाली गयी है़ बड़कागांव पुलिस गोलीकांड में चार लोगों की मौत, गोला गोलीकांड में दो लोगों का पुलिस की गोली से मारा जाना, खूंटी गोलीकांड में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत इसके उदाहरण है़
खतियान के आधार पर बने स्थानीयता नीति : राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप मांग की गयी कि वर्तमान स्थानीयता नीति को निरस्त करते हुए खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति की घोषणा की जाये, सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक को निरस्त किया जाये, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ायी प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक सुनिश्चित की जाये, कृषि अाधारित विकास की परिकल्पना साकार हो और पलायन व विस्थापन रोका जाये, रांची कॉलेज को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा विवि का नाम दिया जाये, सिमडेगा कॉलेज का नामकरण शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर हो, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान, नियोजन व पेंशन दिया जाये साथ ही विभिन्न आंदोलन के दौरान मारे गये लोगों को शहीद का दर्जा और आश्रितों को सरकारी नौकरी व 50,00000 रुपये का मुआवजा दिया जाये़ राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाये़