14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन सचिव से विधायक कुणाल षाड़ांगी ने की मुलाकात

रांची : विधायक कुणाल षाडांगी ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एस के जी रहाटे से रांची में मुलाकात की. उन्होंने सचिव को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र मे आयी भारी आँधी तूफ़ान और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. गौरतलब है किचंदनपुर, जामुआ, श्यामसुंदरपुर, कुमारडूबी, पारूलिया, खेडुआ, सांड्रा, खंडामौदा, गोपालपुर पंचायत में ओलावृष्टि से […]

रांची : विधायक कुणाल षाडांगी ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एस के जी रहाटे से रांची में मुलाकात की. उन्होंने सचिव को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र मे आयी भारी आँधी तूफ़ान और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. गौरतलब है किचंदनपुर, जामुआ, श्यामसुंदरपुर, कुमारडूबी, पारूलिया, खेडुआ, सांड्रा, खंडामौदा, गोपालपुर पंचायत में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ.

विधायक ने उन्हें बताया की सैकड़ों घर ध्वस्त हुए हैं और फ़सल बर्बाद हो गई है. तुरंत विभागीय टीम भेजी जाये और आंकलन करके पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने का बजटीय प्रबंधन हो . गुडाबांधा प्रखण्ड के बालीजुडी मे बज्रपात से 65 वर्षीय सबर रहिबारी देहरी की मौत हो गयी है. उसको चार लाख रूपये का मुआवजा अति शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया.
सचिव ने अपने विशेष सचिव भगवान दास को बुलाकर उपर्युक्त पूर्वी सिंहभूम को सभी विभागीय सहयोग देने का आदेश दिया ताकि प्रभावित लोगों को राहत अतिशीघ्र मिल सके. सचिव ने बताया की अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. टाटा स्टील समेत अन्य कम्पनियों से भी राहत सामग्री भेजवाने के लिए ज़रूरी पत्राचार करने का आदेश दिया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम गठित कर दी गयी है, जो कल वहाँ पहुँच कर जायजा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें