तमाड़ : बरातियों ने दुकान में लगायी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

तमाड़ : तमाड़ बस स्टैंड के समीप शनिवार की रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट में दो दुकानों में आग लगा दिया, जिससे दो दुकानदारों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. किशोर प्रजापति के दुकान में 3 लाख की संपत्ति और सम्बद्ध मिर्धा के दुकान में एक लाख संपत्ति जलकर खाक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 11:44 AM

तमाड़ : तमाड़ बस स्टैंड के समीप शनिवार की रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट में दो दुकानों में आग लगा दिया, जिससे दो दुकानदारों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. किशोर प्रजापति के दुकान में 3 लाख की संपत्ति और सम्बद्ध मिर्धा के दुकान में एक लाख संपत्ति जलकर खाक हो गया.

बताया जा रहा है कि तमाड़ मोदीडीह निवासी घसिया उरांव की सुपुत्री की शादी में बरात आये थे. बराती लापरवाही से पटाखे जला रहे थे. इस दौरान यह घटना घटी. आनन- फानन में दमकल के वाहन को सूचित किया गया लेकिन आने में देरी हुई, तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था.

Next Article

Exit mobile version