रांची : पत्नी ने कर दी पति की हत्या, बाद में बच्चा लेकर हो गयी फरार

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बरियातू-बूटी स्थित कृष्णा नगर में किराये के मकान में रहने वाले विकास कुमार (35 वर्ष) की हत्या कर पत्नी दुर्गा देवी अपने पुत्र के साथ फरार हो गयी. विकास रांची में एक्सिस बैंक की क्रेडिट शाखा में टीम लीडर के रूप में कार्यरत था. घटना शनिवार देर रात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 8:38 AM

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बरियातू-बूटी स्थित कृष्णा नगर में किराये के मकान में रहने वाले विकास कुमार (35 वर्ष) की हत्या कर पत्नी दुर्गा देवी अपने पुत्र के साथ फरार हो गयी. विकास रांची में एक्सिस बैंक की क्रेडिट शाखा में टीम लीडर के रूप में कार्यरत था. घटना शनिवार देर रात की है. विकास का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था. उसके सिर में जख्म के निशान थे और खून बह रहा था. वहीं एक चादर का टुकड़ा छत के हूक से लटका हुआ था, जिस पर खून के धब्बे लगे थे.

रविवार को सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जांच के लिए एफएसल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने कमरे में विभिन्न स्थानों से खून के धब्बे और अन्य सामान जांच के लिए एकत्र किये. पुलिस ने विकास के छोटे भाई विवेक की शिकायत पर दुर्गा देवी पर हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विकास मूल रूप से बिहार के अरवल का रहने वाला है. वह पूर्व में पटना में एक्सिस बैंक में कार्यरत था. वह पटना से ट्रांसफर होने के बाद करीब चार माह पूर्व रांची आया था.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने पर आशंका : विकास का शव जिस कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था, उसी कमरे में एक फटी चादर छत के हूक से बंधा था. बेड पर एक टेबल भी रखा हुआ पाया गया. इससे कई सवाल उठ रहे हैं. पहला यह कि विकास की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने का तो प्रयास नहीं किया गया. दूसरा यह कि विकास ने खुद आत्महत्या करने के लिए चादर का टुकड़ा हूक से बांधा हो. आत्महत्या का प्रयास करने के दौरान वह खुद ही जमीन पर गिर गया होगा और उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि ऐसा होने से चादर पर खून के निशान नहीं होते. विकास के गले में भी चादर के फंदे के निशान होते.
अगर विकास ने आत्महत्या की होती, तब उसकी पत्नी को भागने की आवश्यकता नहीं थी. पुलिस को आरंभिक जांच में आत्महत्या से संबंधित तथ्य नहीं मिले.
क्या कहती है पुलिस : पुलिस का कहना है कि जब तक विकास की पत्नी और बच्चे नहीं मिल जाते, तब यह यह स्पष्ट नहीं हो पायेगा कि घटना कैसे हुई और इसकी वजह क्या थी. घटना के बाद विकास की पत्नी दुर्गा देवी बच्चे के साथ भाग कर अपने मायके गोह तो नहीं चली गयी. दुर्गा देवी का जिस व्यक्ति से संबंध होने की बात सामने आयी, कहीं दुर्गा उसके पास तो नहीं. इसके बारे पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
घर में बिखरे पड़े थे सामान, महंगे सामान मिले गायब : विकास कुमार के कमरे का सभी सामान बिखरा पड़ा था. वहीं अालमीरा में रखे कीमती सामान, जेवरात और रुपये गायब मिले. विकास के भाई विवेक ने आशंका जतायी है कि हत्या के बाद उसकी पत्नी दुर्गा देवी कीमती सामान और जेवर लेकर चली गयी. कमरे में बिखरे पड़े सामान को देख कर पुलिस को आशंका है कि मरने से पूर्व विकास ने बचने के लिए संघर्ष किया होगा, इसलिए सामान इधर- उधर बिखर गये होंगे. कमरे में एक प्लेट में खाने के कुछ सामान भी मिले हैं.
फटा हुआ सुसाइड नोट मिला : जांच के क्रम में पुलिस को विकास के कमरे से एक फटा हुआ सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं विकास कुमार खुद से आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें मेरी पत्नी का कोई दोष नहीं है़ इधर जांच के क्रम में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों ने पाया कि जहां खून गिरा हुआ था, उसे धोकर साफ किया गया है़
भाभी का दूसरे से था संबंध, इसलिए कर दी हत्या
अरवल से पहुंचे विवेक ने बताया कि विकास की पत्नी दुर्गा देवी बिहार के गोह की रहने वाली है. विकास ने दुर्गा से करीब पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. दोनों से एक चार साल का बेटा है. मेरी भाभी दुर्गा फोन पर अक्सर दूसरे व्यक्ति से बात करती रहती थी. यह मेरे भाई को पसंद नहीं था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. दोनों के बीच शनिवार को भी झगड़ा हुआ था. झगड़े की जानकारी विकास ने मुंबई में रहने वाले अपने पिता को फोन पर दी थी. तब मुझे पिता जी ने कहा कि तुम रांची चले जाओ और दोनों को समझा देना कि वे झगड़ा न करें. मैं शनिवार की रात अरवल से चला और रविवार की सुबह रांची पहुंचा.
मकान मालिक चितरंजन के साथ विकास के कमरे तक पहुंचने पर पाया कि दरवाजा बाहर से खुला है और विकास का शव जमीन पर पड़ा है. तब मकान मालिक ने घटना की सूचना सदर थाना को दी. शनिवार को भाभी और भतीजा घर पर ही थे, लेकिन रविवार की सुबह दोनों घर पर नहीं मिले. इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि मेरी भाभी विकास की हत्या कर बच्चे के साथ भाग निकली. विवेक ने बताया कि दुर्गा देवी जिस व्यक्ति से फोन पर बात करती थी, उसका भी हत्या में हाथ हो सकता है.
मूल रूप से बिहार के अरवल का रहनेवाला था विकास, चार माह पूर्व आया था रांची
एफएसएल की टीम ने घटना स्थल की जांच कर एकत्र किये खून के नमूने और सामान पुलिस विकास की मौत को हत्या मान कर केस का अनुसंधान कर रही है. विकास के भाई विवेक को आशंका है कि हत्या के पीछे विकास की पत्नी का हाथ है. विकास की पत्नी घटना के बाद अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ लापता है. पुलिस उसके बारे जानकारी एकत्र कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि विकास की मौत कैसे हुई.
दयानंद कुमार, थाना प्रभारी, सदर

Next Article

Exit mobile version